Shravani Mela 2025: सावन में देवघर जाने वालों के लिए अच्छी खबर, 11 जुलाई से चलेंगी मेला स्पेशल ट्रेनें

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला को लेकर रेलवे ने तैयारियां कर ली हैं. 11 जुलाई से मेला स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. इनमें रांची रेल मंडल की ओर से भी दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा. इसे लेकर दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय गार्डेनरीच में प्रस्ताव भेजा गया है. स्पेशल ट्रेनें चलने से श्रद्धालुओं को काफी राहत होगी.

By Rupali Das | July 4, 2025 2:47 PM
an image

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेले के लिए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. इस दौरान 11 जुलाई से नौ अगस्त तक मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, ताकि श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटा जा सके. रांची रेल डिवीजन ने भी देवघर जाने वालों को दो स्पेशल ट्रेनों की सुविधा देने के लिए प्रस्ताव भेजा है.

स्पेशल ट्रेन (मेल/एक्सप्रेस) का परिचालन

श्रावणी मेले में भीड़ को लेकर मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इसमें ट्रेन संख्या 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 11 जुलाई से 09 अगस्त तक 22 ट्रिप चलने वाली है. यह ट्रेन हर शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शाम 17:00 बजे आसनसोल से रवाना होगी. जबकि ट्रेन नंबर 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 12 जुलाई से 10 अगस्त तक 22 ट्रिप चलेगी. यह प्रत्येक शनिवार, रविवार, मंगल, बुध और गुरुवार को 02:50 बजे पटना से रवाना होगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्पेशल ट्रेन (मेमू/पैसेंजर) चलेगी

  • 03480/03479 जमालपुर सुल्तानगंज -जमालपुर पैसेंजर स्पेशल (प्रतिदिन) 60 ट्रिप चलेगी.
  • 03442/03441 जमालपुर – देवघर -जमालपुर स्पेशल (रविवार) 10 ट्रिप चलेगी.
  • 03444/03443 देवघर – गोड्डा – देवघर स्पेशल (रविवार) 10 ट्रिप चलेगी.

सुल्तानगंज में इन ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव

  • 12253 एसएमबीटी बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्स 08:20 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.
  • 12254 भागलपुर-एसएमबीटी बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस दोपहर 02:16 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें Irfan Ansari: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- तुमको 24 घंटे में उड़ा देंगे

रांची से देवघर के लिए दो स्पेशल ट्रेनें

सावन में देवघर जाने वालों को दो स्पेशल ट्रेनों की सुविधा मिलेगी. इसके लिए रांची रेल डिवीजन ने प्रस्ताव बनाया है, जिसे दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय गार्डेनरीच भेजा गया है. वहां से स्वीकृति और समय सारिणी मिलने के बाद घोषणा की जायेगी. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि एक स्पेशल ट्रेन रांची, मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, तिलैया, किउल, सुल्तानगंज होते हुए जायेगी. वहीं, दूसरी ट्रेन रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, कतरासगढ़, चितरंजन, विद्यासागर, मधुपुर, जसीडीह होकर चलेगी.

इसे भी पढ़ें

Babulal Marandi: राज्य सरकार पर भड़के बाबूलाल मरांडी, बोले- युवाओं के मुद्दे पर बेपरवाह CM हेमंत सोरेन

Sadar Hospital: रांची सदर अस्पताल में 5 जुलाई से शुरू होगी MRI जांच, जानिये कितनी होगी फीस

Shravani Mela 2025: देवघर में बिना आईडी प्रूफ नहीं मिलेगा रूम, जिला प्रशासन ने तय किये कमरों के दाम

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version