गोस्वामी कल्याण की बैठक में सामाजिक विकास पर दिया गया जोर

गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन झारखंड प्रांत ने चितरा में की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:25 PM
an image

चितरा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दूधिचुआ स्थित दुबे बाबा मंदिर प्रांगण में रविवार को गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन की प्रमंडलीय स्तरीय बैठक आयोजित की गयी, जिसमें देवघर, जामताड़ा समेत अन्य जिले के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया. वहीं, सेंट्रल कमिटी के अध्यक्ष वैद्यनाथ गोस्वामी ने कहा कि गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन पूरे भारत में संचालित का गोस्वामी समाज को संगठित किया जा रहा है. कहा कि समाज में व्याप्त विभिन्नताओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे समाज के सभी एक सूत्र में बंधकर रह सके. उन्होंने कहा कि गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन का मूल उद्देश्य गोस्वामी समाज के लोग को एकसूत्र बांधना है, जिससे सभी को संगठित समाज के कल्याण के लिए कार्य किया जाये. कहा कि इस संगठन में युवा वाहिनी द्वारा समाज के बीमार लोगों को सेवाभाव से इलाज कराते हैं. समाज के ऐसे भी कई लोग होते जो अपना इलाज गरीबी के कारण नहीं करा पाते हैं. उन सभी सेवाभाव इलाज कराया कर मुख्य धारा से जोड़ा जाता है. साथ ही कहा कि महिला समिति की ओर से समाज की महिलाओं को जागरूक कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जाता है. जिससे समाज में सभी कदम से कदम मिलकर चल सके. वहीं, सेंट्रल कमिटी के अध्यक्ष बैजनाथ गोस्वामी, महासचिव दुर्गा दास गोस्वामी, केंद्रीय समिति सदस्य हलधर गिरी, जिलाध्यक्ष अध्यक्ष बालेश्वर गिरी, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गोस्वामी, प्रदेश महिला अध्यक्ष अर्चना कुमारी, महिला समिति जिलाध्यक्ष टुंपा मिश्रा, देवघर जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश गोस्वामी, महासचिव सीता राम गोस्वामी, जामताड़ा जिलाध्यक्ष राजेश गोस्वामी, गौरमणि गोस्वामी ने अपने विचार व्यक्त कर समाज को नयी दिशा देने की बात कही. मौके पर उज्ज्वल गोस्वामी, धीरेन गोस्वामी, राधेश्याम गोस्वामी, गुही गोस्वामी, नीलकंठ गोस्वामी, धीरेन गोस्वामी, सुरेश गोस्वामी, त्रिघुन गोस्वामी, बिनोद गोस्वामी, कांग्रेस गोस्वामी, शंकर गोस्वामी आदि मौजूद थे. ——————- गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन झारखंड प्रांत ने चितरा में की बैठक समाज की विभिन्नताओं को दूर करने का किया जा रहा प्रयास : वैद्यनाथ गोस्वामी

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version