Deoghar news : ग्रामीण क्षेत्र की छुपी प्रतिभाओं को खेल के माध्यम से निखार रही है सरकार : सीओ

प्रखंड कार्यालय मैदान में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन सीओ यामुन रविदास व कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय ने किया.

By NIRANJAN KUMAR | June 21, 2025 2:21 AM
feature

मधुपुर . प्रखंड कार्यालय मैदान में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन सीओ यामुन रविदास व कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय ने किया. प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय प्लस-टू विद्यालय की बालिका टीम में अंडर 15 व 17, संत जोसेफ उच्च विद्यालय की बालिका टीम अंडर-15, एमएलजी उच्च विद्यालय व श्याम प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अंडर-17 ने भाग लिया. मौके पर सीओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में छुपी प्रतिभा को खेल के माध्यम से निखारने का कार्य राज्य सरकार कर रही है. पढाई के साथ- साथ खेल जरूरी है. खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. उन्होंने छात्र- छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन करने को कहा. खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर 17-15 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी प्रथम व संत जोसेफ दूसरे स्थान पर रहा. अंडर 15 बालक वर्ग में संत जोसेफ विजयी रहा. वहीं एमलजी व श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्कूल भी विजयी रहे. विजेता व उप विजेता टीम को अतिथियों की ओर से पुरस्कार दिया गया. मौके पर प्रमुख पदमनी देवी, बीइइओ विनोद कुमार तिवारी, 20सूत्री अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू समेत बीआरसी कार्यालय कर्मी व शिक्षक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version