ट्रेन से देवघर पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार, एम्स के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
AIIMS Convocation Day: एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार रेलमार्ग से देवघर पहुंच चुके हैं. दोपहर 12:20 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी देवघर एयरपोर्ट पहुंचेगी. दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि आज एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले कुल 48 छात्रों को मेडल व डिग्रियां देंगी.
By Dipali Kumari | July 31, 2025 11:19 AM
AIIMS Convocation Day: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज गुरुवार की सुबह ट्रेन से देवघर पहुंचे. राज्यपाल का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लाकड़ा और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राज्यपाल देवघर पहुंचे हैं.
दोपहर 12 बजे देवघर पहुंचेंगी राष्ट्रपति
समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आज देवघर आ रही हैं. दोपहर 12:20 बजे राष्ट्रपति देवघर एयरपोर्ट पहुचेंगी. आज दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले कुल 48 छात्रों को मेडल व डिग्रियां दी जायेंगी. 3 बजे राष्ट्रपति एम्स परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल ऑडिटोरियम पहुंचेंगी.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .