अधिग्रहण किये गये वाहनों में लगेंगे जीपीएस: डीटीओ

डीटीओ अमर जॉन आईंद ने कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि, चुनाव कार्य में लगाये गये सभी वाहनों में जीपीएस लगाये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 9:09 PM
feature

देवघर. डीटीओ अमर जॉन आईंद ने कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि, चुनाव कार्य में लगाये गये सभी वाहनों में जीपीएस लगाये जायेंगे. इसके लिए टेंडर किया जा चुका है. चुनाव कार्य में लगाये गये सभी वाहनों पर चुनाव आयोग की नजर होगी. दंडाधिकारियों तथा पेट्रोलिंग पार्टियों को उपलब्ध कराते समय ही सचेत कर दें कि प्रशासन द्वारा तय रूट पर ही वाहन चलायें. जीपीएस लग जाने से वाहन के संचालन की दूरी तेल की खपत आदि की जानकारी जिला प्रशासन के पास उपलब्ध होगी. जीपीएस के साथ टैग होने से संबंधित अधिकारियों से भी किसी भी समय संपर्क करने में सुविधा होगी. सभी को ध्यान में रखना है कि बिना जीपीएस लगाए वाहन को टैग नहीं करना है. डीटीओ ने कोषांग में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की. बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी दीपांकर सीट, कोषांग के प्रधान लिपिक मनोज मांझी, परिवहन विभाग के प्रधान लिपिक संजय कुमार दास, राजीव रंजन ,विमल कुमार सिंह, कैलाशपति तिवारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version