प्रमुख संवाददाता, देवघर : हर साल देवघर में रहने वालों की संख्या बढ़ रही है. शहर और आसपास के इलाके में बड़े-बड़े बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है. देवघर शहर का विस्तार चारों दिशाओं में हो रहा है. शहर की बढ़ती जनसंख्या और विस्तारीकरण की योजना को लेकर झारखंड सरकार ने देवघर को रांची स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने की योजना पर काम शुरू किया है. दरअसल, नगर विकास विभाग रांची स्मार्ट सिटी की तर्ज पर देवघर में ग्रीन फिल्ड स्मार्ट सिटी बनायेगा. इसके लिए 500 एकड़ जमीन की मांग की गयी है. डीसी विशाल सागर ने संबंधित अधिकारियों को ग्रीन फिल्ड स्मार्ट सिटी के लिए जरूरी 500 एकड़ जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव जल्द तैयार करने का निर्देश दिया है. डीसी विशाल सागर ने जानकारी दी कि राज्य सरकार देवघर जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर तत्पर है.
संबंधित खबर
और खबरें