deoghar news : देवघर में बनेगा ग्रीनफिल्ड स्मार्ट सिटी

नगर विकास विभाग रांची स्मार्ट सिटी की तर्ज पर देवघर में ग्रीन फिल्ड स्मार्ट सिटी बनायेगा. इसके लिए 500 एकड़ जमीन की मांग की गयी है.

By Sanjeet Mandal | April 24, 2025 8:13 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : हर साल देवघर में रहने वालों की संख्या बढ़ रही है. शहर और आसपास के इलाके में बड़े-बड़े बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है. देवघर शहर का विस्तार चारों दिशाओं में हो रहा है. शहर की बढ़ती जनसंख्या और विस्तारीकरण की योजना को लेकर झारखंड सरकार ने देवघर को रांची स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने की योजना पर काम शुरू किया है. दरअसल, नगर विकास विभाग रांची स्मार्ट सिटी की तर्ज पर देवघर में ग्रीन फिल्ड स्मार्ट सिटी बनायेगा. इसके लिए 500 एकड़ जमीन की मांग की गयी है. डीसी विशाल सागर ने संबंधित अधिकारियों को ग्रीन फिल्ड स्मार्ट सिटी के लिए जरूरी 500 एकड़ जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव जल्द तैयार करने का निर्देश दिया है. डीसी विशाल सागर ने जानकारी दी कि राज्य सरकार देवघर जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर तत्पर है.

क्या-क्या होगा ग्रीनफिल्ड स्मार्ट सिटी में

ग्रीनफिल्ड स्मार्ट सिटी में स्पेसियस हाउसिंग कॉलोनी, कम्युनिटी सेंटर, सुरक्षा की दृष्टिकोण से हाई रेज्युलेशन सीसीटीवी कैमरा, बस व वाहनों के परिचालन के लिए बेहतर सड़कों के अलावा आपातकालीन सेवा के लिए (एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन आदि) डेडिकेटेड रोड की सुविधा, बेहतर कनेक्टिवीटी रहेगी. इसके अलावा सोलर सिस्टम और ग्रीनरी समेत पर्यावरण के अनुकूल एनर्जी कॉज वेल्यू से लैस सिटी का निर्माण होगा, जिससे जिलावासियों को आधुनिक सुविधायुक्त ग्रीनफिल्ड स्मार्ट सिटी में रहने का अवसर मिलेगा.

-500 एकड़ जमीन चिह्नित कर जल्द प्रस्ताव तैयार करने का डीसी ने दिया निर्देश

-सोलर सिस्टम से लैस होगा ग्रीनफिल्ड स्मार्ट सिटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version