71 करोड़ की लागत से दो सड़कों का मंत्री ने किया शिलान्यास

मारगोमुंडा के अलग-अलग स्थानों पर हफीजुल हसन ने रखी आधारशिला

By BALRAM | April 21, 2025 9:02 PM
an image

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने 71 करोड़ की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास किया. इसकी लंबाई 19 किलोमीटर बतायी जा रही है. महजोरी से मारगोमुंडा छह करोड़ की लागत 2.271 किलोमीटर का निर्माण कराया जायेगा. जबकि कानो से मदनकट्टा भाया महुआ टांड़, मुरली पहाड़ी, बसकुपी, मुरली पहाड़ी से रमजानी मोड़ तक 16.455 किलोमीटर तक 65 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी विभाग से सड़क निर्माण कार्य कराया जायेगा. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि उक्त सड़क निर्माण के लिए लोग काफी दिनों से मांग कर रहे थे, जिसे पूरा किया गया. कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक पीडब्ल्यूडी सड़कों का निर्माण कार्य समेत सुदृढ़ीकरण कार्य पूरा किया जा चुका है. जबकि आरईओ से 50 से अधिक सड़कों की मरम्मति कार्य व एक दर्जन से अधिक सड़कों का निर्माण कार्य किया गया है. वहीं, पुल-पुलियों का भी निर्माण कराया जायेगा. कहा कि मंईयां सम्मान योजना महिलाओं के वरदान साबित हो सकता है. मौके सोहन मुर्मू, झामुमो केंद्रीय सदस्य डुगु टुडू, मो शमीम, नईम अंसारी, नेमूल प्रधान, मकसूद अंसारी, अनीस साबरी, सोहराब अंसारी, अनाउल अंसारी, रमेश साह, नदीम आलम, रमेश शाह, शशि शरण आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version