करौं. प्रखंड क्षेत्र में पानी-ओला गिरने से खेतों में लगे दर्जनों किसानों के फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. बताया जाता है कि ओला व बारिश के कारण खेतों में लगे तरबूज, कद्दू, टमाटार, मिर्ची, मूली व भिंडी जैसे फसल को अधिक नुकसान पहुंचा है. करौं बाजार में स्थित कृषि फार्म में भी पानी व ओला गिरने से तरबूज व मूली बर्बाद हो गया है. करौं कृषि फार्म में काम करने वाले अशोक मंडल ने बताया कि बहुत मेहनत करके इस भीषण गर्मी में तरबूज, मूली टमाटर की खेती की जा रही थी, लेकिन बीते संध्या आंधी-पानी और बड़ा-बड़ा ओला गिरने से तीन एकड़ में लगा तरबूज की फसल बर्बाद हो गया. वहीं, एक एकड़ में लगा मूली भी बर्बाद हो गया. बताया जाता है इस कृषि फार्म में 22 मजदूर कार्य करते हैं. जिनका भुगतान फसल बेचकर ही किया जाता है. इस संबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील पाल ने बताया कि तरबूज व फसलों का भारी नुकसान हुआ है, जिसे भुगतान करने में मजदूरों को परेशानी होगी.
संबंधित खबर
और खबरें