मधुपुर. थाना क्षेत्र के बदिया के निकट हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से पिछले आठ मई की रात को क्रूड ऑयल चोरी किये जाने के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि सारवां से निताय हाजरा व रिखिया के मनोज यादव को हिरासत में लेकर पुलिस क्रूड ऑयल चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है. साथ ही मामले में कई अन्य जगहों पर भी पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. बताते चले कि आठ बजे की रात को तकरीबन डेढ़ बजे क्रूड ऑयल के पाइप लाइन का प्रेशर कम मिलने पर जसीडीह स्थित आइओसी के अधिकारियों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी और क्रूड ऑयल की चोरी की बात कही. इसके बाद आइओसी के गार्ड व पुलिस टीम पाइप लाइन की पेट्रोलिंग पर निकली. इस दौरान बदिया के पास से पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर क्रूड ऑयल की चोरी किये जाने का मामला सामने आया. हालांकि जब तक पुलिस टीम बदिया पहुंची तब तक क्रूड ऑयल चोरी करने वाला गिरोह के सदस्य भाग चुके थे. घटना को लेकर थाना में एक मामला दर्ज किया गया था. पुलिस टीम साइबर सेल के सहयोग से मामले के अनुसंधान में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें