Deoghar news : मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मुल्क की तरक्की, अमन-चैन व शांति की दुआ मांगी.

जसीडीह के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईदगाहों में नमाज अदा कर ईद मनाया. वहीं एक दूसरे को गले मिलकर पर्व की मुबारकबाद दी.

By NISHIDH MALVIYA | March 31, 2025 7:10 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने आपसी प्रेम, उल्लास और भाईचारे के साथ ईद-उल-फितर(ईद) पर्व मनाया. इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के बच्चे से लेकर बड़े लोगों ने नये कपड़े पहन कर अपने-अपने नजदीकी मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अता की. इसके बाद नमाज अदा करने के साथ ही अल्लाह से मुल्क की तरक्की, देश में अमन, चैन व शांति की दुआ मांगी. ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद के दौरान लोगों ने दुनिया में अमन व शांति को कायम रखने की दुआ मांगी. इस दौरान टाभाघाट मोमिन टोला ईदगाह में इमाम साहब अफताब आलम ने लोगों को नमाज अदा करायी व अल्लाह का पैगाम सुनाया. इसके बाद लोग एक दूसरे के घर गये व सेवई व अन्य पकवानों का लुप्त उठाया. क्षेत्र के टाभाघाट, गंगटी, संथाली, रूपसागर, मोतीपुर गंगटी, खोरीपानन, पुनासी, रोहिणी सहित अन्य स्थानों पर ईद मनायी गयी. समुदाय के लोगों ने रमजान के 30 रोजे पूरे होने के उपलक्ष्य पर ईद उल फितर की नमाज अदा की. पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिये थाना क्षेत्र के सभी ईदगाह सहित अन्य स्थानों में थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात किये गये थे और पुलिस द्वारा विशेष गश्ती की जा रही थी. किसी भी तरह के उपद्रव पर नजर रखने के लिए कई स्थानों पर सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version