देवघर: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह देवघर में केकेएन स्टेडियम में आयोजित होगा. इस अवसर पर झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण सह पर्यटन एवं खेलकूद मंत्री हफीजुल हसन राष्ट्रध्वज फहरायेंगे. स्टेडियम में समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शहर के प्रमुख चौक चौराहे, महापुरुषों की प्रतिमा स्थल, समाहरणालय आदि को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है. इस परेड में विभिन्न विभागों की झांकी भी निकाली जायेगी. इसके अलावा स्कूली बच्चों के कार्यक्रम भी होंगे. इधर, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को रांची में देवघर के एसडीओ दीपंकर चौधरी व व देवघर के जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह पुरस्कृत होंगे. झारखंड के राज्यपाल डॉ सीपी राधाकृष्णन द्वारा देवघर एसडीओ व उप निर्वाचन पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें