बाबा बैद्यनाथ की शरण में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, गर्भगृह में की पूजा-अर्चना, देखें Video

HD Deve Gowda in Deoghar: देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा सोमवार को बाबा नगरी देवघर पहुंचे. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ का अभिषेक कर उनका आशीर्वाद लिया.

By Mithilesh Jha | January 6, 2025 2:12 PM
an image

HD Deve Gowda in Deoghar|देवघर, संजीव कुमार मिश्र : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कर्नाटक के कद्दावर राजनेता एचडी देवेगौड़ा सोमवार को बाबा बैद्यनाथ की शरण में देवघर पहुंचे. देवघर एयरपोर्ट पर पूर्व प्रधानमंत्री का उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद पूर्व पीएम हरदनहल्ली डोड्डेगौड़ा देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) बाबा बैद्यनाथ के मंदिर पहुंचे और वहां भगवान भोलेशंकर का अभिषेक किया. 91 साल के एचडी देवेगौड़ा ने गंगाजल और दूध से भोलेबाबा का अभिषेक किया. पेड़ा का प्रसाद चढ़ाया और मनोकामना लिंग का स्पर्श भी किया. चलने-फिरने में असमर्थ दिख रहे देवेगौड़ा ने खड़े-खड़े पूजा की. देवेगौड़ा दुमका जिले के बासुकिनाथ मंदिर भी गये. वहां बाबा बासुकिनाथ की पूजा की. इसके बाद वह देवघर लौट आए. आज वह देवघर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version