अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर संघ ने जताया शोक

मधुपुर कोर्ट में स्थाई सदस्य के रूप में अपना विधि व्यवसाय करते आ रहे थे

By BALRAM | August 4, 2025 10:43 PM
an image

मधुपुर. अधिवक्ता संघ परिसर में संघ के सदस्य 59 वर्षीय राजू प्रसाद गुप्ता का हृदय गति रुकने से अकस्मात मृत्यु होने पर सोमवार को शोक सभा आयोजित की गयी. संघ के सदस्यों ने बताया कि अधिवक्ता राजू गुप्ता वर्ष 2013 से मधुपुर कोर्ट में स्थाई सदस्य के रूप में अपना विधि व्यवसाय करते आ रहे थे. इससे पूर्व देवघर अधिवक्ता संघ में भी अपना विधि व्यवसाय का कार्य कर चुके है. पिछले 20 वर्षों से किडनी संबंधी बीमारी से ग्रसित थे और इनका इलाज वेल्लोर से चल रहा था. वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गये है. उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. साथ ही अधिवक्ता के पत्नी को संघ की ओर से तत्काल 40 हजार रुपये सहायता के रूप में देने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर संघ के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद शाही, महासचिव श्याम सुंदर भैया, प्रशासनिक सचिव जितेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष धनंजय प्रसाद शाही, शकील अहमद, कार्यकारिणी सदस्य उमेश प्रसाद शाही, सरोज कुशवाहा, मो.जीशान अंसारी, गणेश यादव, उमेश सिंह, संघ के वरीय सदस्य डोमन प्रसाद यादव, सतीश चंद्र मंडल, सुनील कुमार, धनंजय प्रसाद, हरि महतो, सोहेल अख्तर अंसारी, सिद्दीक अंसारी, दीपक कुमार, कृष्ण कु.सिन्हा, मो.मुस्तफा अंसारी, अजय मिश्रा, बसंत सिंह, मो.नजरूल, विजय कुमार, संतोष कुमार, छोटेलाल दास, राजेंद्र यादव, जयरंजन अंबष्ट, दिनेश सिंह, सरिता कुमारी, इकबाल अली, मुरारी मोहन झा, नंदकिशोर शर्मा, पंचम राय, नरेश महतो, संजय कुमार, कौशल किशोर दुबे, नागेश्वर भैया, वीरेंद्र यादव, शैलेन्द्र सिन्हा, रूपेश नारायण सिन्हा, जमील अनवर, पुरन महतो, अवधेश सिंह, सच्चिदानंद वर्मा, दिनेश चौधरी, शंकर दयाल ठाकुर, संजय बारी, प्रमोद कुमार, उमेश भैया, प्रमोद कुमार वर्मा, अवधेश ठाकुर, बाकर हुसैन, समीर यादव, संजय शरण, मो.नसरूल, सदानंद भैया, रणजीत सिन्हा, रामचन्द्र राय, अशोक पासवान, मो. रिजवान शाहीन आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version