मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की घघरजोरी पंचायत सचिवालय में शनिवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सड़क, जल, स्वास्थ्य, दूरसंचार, राशनकार्ड, बिजली व आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दी गयी. शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ भी दिया गया. इसके अलावा गांव में रहने वाली जनजातीय आबादी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीयता प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, जन-धन खाता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, बीपीएल विश्वकर्मा योजना, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि के आवेदन लिये गये. मौके पर पंचायत सचिव नुनुराम दास, रोजगार सेवक सुमित कुमार कश्यप समेत वार्ड सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें