किशोरियों को फल-सब्जियां खाने की सलाह दी

मधुपुर के सरपता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

By BALRAM | June 16, 2025 8:46 PM
feature

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र सरपता में सोमवार को चेतना विकास व अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के संयुक्त तत्वावधान में किसलय परियोजना के तहत किशोरियों का एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन डाॅ शालिनी प्रिया व एएनएम आशा लता मुर्मू ने किया. मौके पर परियोजना प्रबंधक शांपि मंडल ने कहा कि ऐसे शिविर का आयोजन से हमारे परियोजना क्षेत्र के दूरदराज की किशोरी अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकेगी एवं स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी पहुंच बन पायेगा. शिविर के माध्यम से हीमोग्लोबिन जांच, प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं परामर्श, आयरन, फोलिक एसिड की गोली का वितरण किया गया. साथ ही किशोरियों को संतुलित आहार व पोषण की जानकारी दी गयी. किशोरियों को टीडी का टीका दिया गया. शिविर में 100 से ज्यादा किशोरियों और ग्रामीण महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर दवा प्राप्त किया. जांच के दौरान जिन किशोरियों का हिमोग्लोबिन कम पाया गया. उन्हें हीमोग्लोबिन के स्तर में सुधार लाने के लिए स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संतुलित आहार के बारे में जानकारी दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पथलजोर पंचायत के उप मुखिया, एएनएम, सहिया, सेविका, सहिया साथी समेत संस्था के सरवरी, बिपुल कुमार गुप्ता, रहमत आदि मौजूद थे. ———– मधुपुर के सरपता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version