हेल्थ काउंसेलिंग : मुंह है सेहत का दरवाज़ा, सफाई से बनायें स्वास्थ्य की राह : डॉ शरद

प्रभात खबर द्वारा आयोजित हेल्थ काउंसलिंग : टॉक-टू डॉक्टर कार्यक्रम में शहर के जाने-माने दंत रोग विशेषज्ञ डॉ शरद कुमार ने लोगों को दांतों और मुंह की सफाई को लेकर जागरूक किया.

By RAJIV RANJAN | June 5, 2025 7:28 PM
an image

संवाददाता, देवघर : स्वस्थ जीवन की शुरुआत साफ-सुथरे मुंह और मजबूत दांतों से होती है, लेकिन अधिकतर लोग दांतों की देखभाल को नजरअंदाज कर देते हैं. नतीजा मुंह के जरिए शरीर में पहुंचते हैं खतरनाक कीटाणु और बीमारियां. प्रभात खबर द्वारा आयोजित हेल्थ काउंसलिंग : टॉक-टू डॉक्टर कार्यक्रम में शहर के जाने-माने दंत रोग विशेषज्ञ डॉ शरद कुमार ने लोगों को दांतों और मुंह की सफाई को लेकर जागरूक किया. उन्होंने बताया कि मुंह शरीर का मुख्य द्वार है और इसकी स्वच्छता से ही अच्छे स्वास्थ्य की नींव रखी जा सकती है. उन्होंने ने कहा कि लोग कभी भी खाना खाने के बाद ब्रश नहीं करते हैं और ना ही कुछ खाने के बाद कुल्ला करते हैं. यहीं से मुंह की बीमारी की शुरुआत होती है. उन्होंने लोगों से फोन पर दांत, मुंह संबंधित समस्याएं सुनीं और चिकित्सकीय सलाह दी.

लोगों के सवाल व डॉक्टर के परामर्श

सवाल. चहुआ में सड़न हो गया है, दर्द नहीं करता है. क्या करें

जवाब : मेडिकेटेड पेस्ट को उंगली पर लेकर दांतों पर मालिश करें. इसके बाद कुल्ला करें और एक बार एक्स-रे करा कर चिकित्सक से संपर्क करें.

जय प्रकाश शर्मा, गोड्डा

सवाल : ठंडा या गर्म पानी पीने से दांतों में कनकनी होती है. ब्रश करने में भी दर्द होता है.

जवाब: मेडिकेटेड पेस्ट हाथ से दांतों पर लगायें. दर्द की दवा ले सकते हैं, लेकिन चिकित्सक के दिखाने के बाद. लाल दंत मंजन और गुल का उपयोग नहीं करें.

मो परवेज आलम, गोड्डा

संतोष कुमार मिश्रा, रंगा मोड़ देवघरजवाब: आपको पायरिया हो गया है. तंबाकू खाना छोड़ दें. चिकित्सक से मिलकर इलाज करायें, नहीं तो संक्रमण बढ़ता चला जायेगा.

पंकज कुमार रक्षित, गोड्डा

सवाल: दांत में दाग है. गुटखा का दर्द भी रहता है.

जवाब: गुटखा खाना छोड़ दें, अन्यथा आगे और भी परेशानी होगी. चिकित्सक से संपर्क कर दांतों की सफाई करायें. सवाल: मेरे ऊपर के दांत टूट गये हैं व नीचे के बचे हुए हैं. आर्टिफिशियल दांत लगेंगा या नीचे का भी निकलवाना पड़ेगा.

सवाल : मुझे पायरिया है, दांत से खून आता है क्या करें.

जवाब : सुबह और रात में खाना खाने के बाद ब्रश जरूर करें और किसी चिकित्सक से मिल कर इलाज करायें.

जितेंद्र कुमार, जसीडीह

————————-

छोटे बच्चों को फल का काट कर ना दें, उसे खुद दांतों से काट कर खाने दें, इससे दांत होंगे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version