हेल्थ काउंसलिंग : तीन माह में जांच, रोजाना वॉक और हेल्दी डाइट से रहेंगे स्वस्थ : डॉ गौरी शंकर

तीन माह में जांच, रोजाना वॉक और हेल्दी डाइट से रहेंगे स्वस्थ. उक्त बातें जनरल फिजिशियन डॉ गौरी शंकर ने प्रभात खबर की ओर से आयोजित हेल्थ काउंसलिंग : टॉक टू डॉक्टर कार्यक्रम में कही.

By RAJIV RANJAN | July 24, 2025 8:49 PM
an image

संवाददाता, देवघर : आधुनिक जीवनशैली और खानपान के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. इससे मोटापा, बीपी, शुगर समेत कई प्रकार की बीमारी हो रही है. ऐसे में लोगों को इन बीमारियों से बचाव को लेकर अपनी जीवनशैली और खानपान में सुधार करने की जरूरत है. उक्त बातें शहर के जान-माने जनरल फिजिशियन डॉ गौरी शंकर ने प्रभात खबर की ओर से आयोजित हेल्थ काउंसलिंग : टॉक टू डॉक्टर कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि शुगर के मरीज हर तीन माह में चिकित्सक से मिलकर शुगर की जांच जरूर करायें तथा लगातार दवाओं को सेवन नहीं करें. जांच के बाद चिकित्सक के बताये गये दवाओं का ही सेवन करें. उन्हाेंने कहा कि मोटापा से भी कई बीमारी होती है, मोटापा से घुटनाें में और जोड़ों में दर्द, बीपी, शुगर, पेट की समस्या होती है. ऐसे में लोगों को खानपान पर सुधार कर शुगर, बीपी, कोलोस्ट्रोल को कंट्रोल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी 30 साल के बाद हर छह माह में अपने बीपी शुगर की जांच जरूर करायें. साथ ही हर रोज लोगों को सुबह कम से कम आधे घंटे तक तेज गति से जुता या चप्पल पहन कर पैदल चलना चाहिए. इसके अलावा नमक, चिनी, घी और रेड मीट पर कंट्राेल रखें, फल में शुगर की मात्रा कम होती है, इसलिए फल का सेवन करें, सलाद का सेवन भी करें. साथ ही उन्होंने कहा कि शुगर के मरीज सुबह दवा खाने के बाद कहीं घुमने नहीं निकले. दवा खाने के बाद तुरंत भोजन करें. दवा खाने के बाद शुगर घटता है ऐसे में यदि घर से निकल जाते हैं, तो चक्कर आने से गिर सकते है. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर परामर्श दिये.

लोगों के सवाल व डॉक्टर के परामर्श

जय प्रकाश , गोड्डा

सवाल: मेरे पिता जी को शुगर खाली पेट 190 और खाना खाने के बाद 350 रहता है. क्या करें

सलाह: शुगर बढ़ा हुआ है, इसे नियंत्रित कर रखें, इसके लिए आलु, चावल, चिनी, रेड मीट, मकई से परहेज करें, इससे तेजी से शुगर बढ़ता है. भरपेट भोजन नहीं करें और खाली पेट भी नहीं रहें. सुबह तेजी से करीब 30 मिनट चले और चिकित्सक से संपर्क करें.

अजीत कुमार यादव, गोड्डा

सवाल: सालों से शुगर है, दवा चल रही है, लेकिन दोनों पैर के तलवे में दर्द रहता है, क्या कारण है.

सलाह: शुगर लेबल बढ़ा हुआ है, जांच करा कर चिकित्सक से संपर्क करें. लंबे समय से शुगर रहना सही नहीं है. सुबह करीब आधे घंटे तक तेज पैदल चलें, ताकि पसीना शरीर में आये और खानपान में सुधार करें.

मृत्युंजय कुमार, देवीपुर

सवाल: रात में पेशाब अधिक होता हैं, पहले भी शुगर की समस्या थी.

सवाल: रात में पेशाब अधिक बार आता है, शुगर की जांच कराये थे, खाली पेट 176 बताया था.

सलाह: शुगर का लक्षण है, एचबीएवनसी की जांच करा कर चिकित्सक से संपर्क करें. पैदल चले और परहेज करें.

राकेश कुमार, गोड्डा

सवाल: तीन दिन से लगातार खांसी, सर्दी और बुखार आ रहा है. क्या कारण है.

सलाह: कॉमन कोल्ड की दवा ले. साथ में मल्टी विटामिन और एंटी एलर्जी की दवा लें और पांच दिन के बाद भी बुखार रहे तो चिकित्सक से संपर्क करें.

प्रह्लाद दास, जसीडीह

—————————–हाइलाइट्स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version