हेल्थ काउंसलिंग : बचपन को बचाइये, दो साल तक स्क्रीन से दूर रखिये : डॉ रोहन मुकुल

डॉ रोहन मुकुल ने कहा कि जीरो से दो साल के बच्चे का स्क्रीन टाइम जीरो होना चाहिए और यह आदत माता-पिता को डालना चाहिए. दो साल बाद भी बच्चों को स्क्रीन से दूर रखना सेहत के लिए अच्छा ही होता है.

By RAJIV RANJAN | July 31, 2025 8:45 PM
an image

संवाददाता, देवघर : बदलते मौसम के कारण सबसे अधिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नवजात बच्चों को होती है. इसे में बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करना उनके परिजनों की जिम्मेवारी होती है, ताकि बच्चों मौसम का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े. उक्त बातें प्रभात खबर की ओर से आयोजित हेल्थ काउंसलिंग: टॉक टू डॉक्टर कार्यक्रम में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ रोहन मुकुल ने कही. उन्होंने नवजात बच्चों की देखभाल को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि जन्म से छह माह तक मां का दूध ही बच्चे के लिए सर्वोत्तम है. छह माह के बाद आहर दें, साथ ही 10 माह के बाद ही बच्चे को नमक का स्वाद दें. उन्होंने कहा कि मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. इसका असर नवजात बच्चों के स्वास्थ्य पर अधिक पड़ सकता है, इसलिए माताओं को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों को जन्म से लेकर पांच साल तक कई प्रकार की जीवन रक्षक वैक्सीन दी जाती है. सभी वैक्सीन सरकारी अस्पताल में उपलब्ध हैं. परिजन बच्चों को वैक्सीन जरूर दिलायें. उन्होंने कहा कि जीरो से दो साल के बच्चे का स्क्रीन टाइम जीरो होना चाहिए और यह आदत माता-पिता को डालना चाहिए. दो साल बाद भी बच्चों को स्क्रीन से दूर रखना सेहत के लिए अच्छा ही होता है. छोटे बच्चों को खाना खिलाने में मां मेहनत करें, ताकि बच्चे खाना खायें और वैसे ही भोजन करायें जिसे बच्चे चाव से खायें. भोजन पचने वाला हो तथा तेल-मसाला कम हो. हेल्थ काउंसेलिंग के दौरान उन्होंने दर्जनों पाठकों को चिकित्सकीय परामर्श दिये.

लोगों के सवाल व डॉक्टर के परामर्श

लक्ष्मी तिवारी, करनीबाग

सवाल : मेरा आठ साल का बच्चा हैं, उसके पेशाब में 15-20 से पूरा जलन हो रहा है, दवा चल रही है लेकिन ठीक नहीं हुआ है.

जवाब: पेशाब के रास्ते में संक्रमण हो सकता हैं. चिकित्सक से संपर्क कर बच्चे के खून और पेशाब की जांच करायें और चिकित्सक से इलाज करायें ठीक हो जायेगा.

मोहित कुमार, जसीडीह

सवाल: मेरे बेटे को उल्टी हो रही हैं, बुखार भी है, गैस भी बन रहा है. क्या करें

जवाब: बेटे को गैस और उल्टी की दवा दें, ओआरएस का घोल भी दें और चिकित्सक से संपर्क कर इलाज करायें.

मुकेश राउत, मलहरा, मोहनपुर

सवाल: मेरा 10 साल का लड़का है. शरीर में खुजली हो रहा है, शरीर को नोचता है.

जवाब: कैलामाइन का लोशन लगायें. इसके बाद भी शरीर में नोचता है तो किसी चर्म रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें.

जवाब: मौसम में बदलाव के कारण ऐसा हो रहा है. वायरल है, कफ सीरप पिलायें ठीक हो जायेगा. तीन दिन बाद भी ठीक नहीं हो तो चिकित्सक से मिलकर इलाज करायें.

प्रमोद कुमार, जसीडीह जवाब: मैदा से बनी चीज और बाहर का कोई सामान नहीं खिलायें. फायबर युक्त भोजन करायें. साथ ही ऐसा खाना खिलायें जो तुरंत पच जाये. इसके अलावा कृमि की दवा दें. इसके बाद भी दर्द रहे तो चिकित्सक से संपर्क कर इलाज करायें.

संदीप कुमार शर्मा, जसीडीह

हाइलाइट्स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version