स्वास्थ्य मेले में 371 मरीजों की हुई जांच

सारवां सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिन्हा की देखरेख में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

By LILANAND JHA | June 23, 2025 8:33 PM
an image

सारवां. सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिन्हा की देखरेख में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज डाॅ बीके सिन्हा, डाॅ राजीव रंजन ने किया. वहीं, प्रभारी ने बताया मेले के ओपीडी में 201 सर्दी खांसी बुखार आदि बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का इलाज कर दवा दी गयी. इसके अलावा 85 लोगों की एनसीडी जांच की गयी, 33 मरीजों की लैब जांच हुई, पांच का आयुष्मान कार्ड बना, छह लोगों को वैक्सीन दिया गया. जबकि 41 लोगों की टीबी जांच की गयी, जिसमें एक पॉजिटिव पाया गया. इसके अलावा नेत्र अन्य जांच की गयी. उन्होंने बताया कल 371 लोगों का स्वास्थ्य मेले में जांच की गयी. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी प्रशांत कुमार, मोना कुमारी, बीटीटी सुमन झा, ब्रह्मदेव वर्मा, विमला देवी, बबीता देवी, रंजू देवी, मीना देवी, लक्ष्मी कुमारी, शांति देवी, सुनीता देवी, रेखा देवी, चिंता देवी, बसंती देवी, सुलेखा देवी, रामशिला देवी, रानी देवी, सरस्वती देवी, मंजू देवी, सीता देवी, अनीता देवी, गीत देवी, रीता देवी, मुन्ना देवी, प्रेमी देवी, मंजू देवी आदि सहिया साथियों ने योगदान दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version