आंधी-तूफान से बाधित हुई बिजली आपूर्ति, 25 मिनट तक रुकी रही टाटा-आरा एक्सप्रेस

मधुपुर तेज आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया

By BALRAM | May 2, 2025 9:25 PM
an image

मधुपुर. तेज आंधी व बारिश से गुरुवार को जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. इससे रेल यातायात को भी प्रभावित हुआ. बताया जाता है कि शंकरपुर व मथुरापुर रेलखंड के बीच ओवरहेड वायरों पर तेज हवाओं का असर पड़ा, जिससे इस रूट पर बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. तकनीकी बाधा के कारण टाटा से आरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को मधुपुर स्टेशन पर करीब 25 मिनट तक रोकना पड़ा. बताया जाता है कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया. स्थिति पर तत्काल नियंत्रण पाने के लिए रेलवे की तकनीकी टीम सक्रिय रही. जैसे ही शंकरपुर की ओर से सिग्नल मिला और विद्युत आपूर्ति बहाल हुई तो ट्रेन को सावधानीपूर्वक रवाना किया गया. हालांकि यात्रियों को थोड़ी देर के लिए असुविधा हुई. पर रेलवे प्रशासन ने पूरे संयम और सतर्कता के साथ स्थिति को संभालते हुए ट्रेन संचालन को जल्द ही सामान्य किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version