मधुपुर. लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार को शहर के स्टेशन रोड में जमाव हो गया. जल जमाव के कारण लोगों का भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं, बारिश से रेलवे भूतल पुल में भारी जल जमाव हो गया. जिस कारण राहगीर समेत स्कूली छात्र-छात्राओं को दिक्कत हुई. बारिश के कारण शहर के नबी बक्श रोड, भेडवा रोड, धमना फाटक समेत अन्य जगहों पर भारी जल जमाव देखने को मिला. रेलवे भूतल पुल में जल जमाव होने से घंटो सड़क जाम हो गया. लोग जाम में फंसे रहे. स्कूली बच्चों को जाम का सामना करना पडा.
संबंधित खबर
और खबरें