रांची/देवघर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को सारठ प्रखंड स्थित सिकटिया में 484 करोड़ रुपये की लागत से ‘मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना’ का शिलान्यास किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा : विपक्ष के लोग झूठ फैला कर हमें भ्रष्टाचारी कहते हैं. आखिर ये लोग इतना झूठ बोलते कैसे हैं? कोई इन्हें बताये कि क्या कोई अपने घर में चोरी करता है. ये ऐसे लोग हैं, जो दूसरे राज्य से टोका लगाकर अपना घर चलाते हैं. अपने लिए डबल इंजन शब्द का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये लोग दोनों तरफ से खाते हैं. केंद्र के कर्ताधर्ता को गरीबों की बातें रास क्यों नहीं आती है? राज्य के गरीबों के लिए मदद मांगता हूं, तो दुत्कार मिलती है. सीएम ने कहा : बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. ये लोग भेड़ियों की तरह हम पर टूट पड़ते हैं. पर भेड़ियों का यह झुंड मुझे दबा नहीं सकता, क्योंकि आप लोग मेरे साथ हैं. उन्होंने कहा : सरकार राज्य को आगे ले जाने के लिए काम कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें