Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की 49,286 वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों को सौगात, कब से आएंगे तीन महीने की पेंशन के पैसे?

Hemant Soren Gift: देवघर में 49,286 वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों के लिए राहतभरी खबर है. आज से इनके खाते में तीन महीने की पेंशन की राशि एक हजार रुपए एक साथ पहुंचनी शुरू हो जाएगी.

By Guru Swarup Mishra | February 17, 2025 6:13 AM
an image

Hemant Soren Gift: देवघर-वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों के लिए खुशखबरी है. इन्हें तीन महीने की पेंशन एक साथ दी जाएगी. 17 फरवरी से इनके खाते में पैसे आने शुरू हो जाएंगे. हफ्तेभर में सभी लाभुकों के खाते में पैसे पहुंच जाएंगे. सभी लाभुकों के खाते में तीन महीने के एक हजार रुपए भेजे जाएंगे.

देवघर में 49,286 लाभुकों को आज से पेंशन


देवघर जिले में 49,286 वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों को एक साथ तीन महीने की पेंशन की राशि खाते में भेजी जाएगी. देवघर जिले में कुल 14.78 करोड़ रुपये पेंशन मद में प्राप्त हुआ है. सोमवार से लाभुकों के खाते में राशि भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा. एक सप्ताह के अंदर सभी लाभुकों के खाते में राशि भेज दी जाएगी. प्रति लाभुक के खाते में तीन हजार रुपये भेजे जाएंगे.

इन्हें भेजी जाएगी पेंशन की राशि


जिन लाभुकों को तीन महीने की राशि खाते में भेजी जायेगी, उनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के 38,285 लाभुक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 9,301 लाभुक और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के 16,90 लाभुक शामिल हैं. इन लाभुकों को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जाते हैं. सामाजिक सुरक्षा कोषांग से बैंकों के माध्यम से लाभुकों के खाते में राशि भेजने की सारी तैयारी कर ली गयी है.

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: झारखंड के 11.80 लाख बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को पेंशन की सौगात, एक साथ मिलेंगे इतने महीने के पैसे

ये भी पढ़ें: Dhanbad News: IIT ISM में शुरू होंगे दो नए कोर्स, बढ़ जाएंगी बीटेक की इतनी सीटें

ये भी पढ़ें: University Scam: झारखंड के इस विश्वविद्यालय में 44 लाख से भी अधिक का घोटाला, 30 दिनों में वसूली का आदेश

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं, AI से टेक्नोलॉजी में आया बदलाव, प्लेटिनम जुबली समारोह में की BIT मेसरा की सराहना

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version