प्रमुख संवाददाता, देवघर : राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दौरान मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों की सहूलियत को देखते हुए शनिवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने आरएल सर्राफ परिसर में हाइटेक मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया. इस दौरान डीसी ने कहा कि हाइटेक मीडिया सेंटर का निर्माण आप सभी की सुगमता व सहयोग के लिए किया गया है. सभी सुविधाओं के अलावा वातानुकूलित मीडिया सेंटर में कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, इंटरनेट, पेयजल, बैठने की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि मीडिया सेंटर के जरिए मेला के दौरान 24×7 महत्वपूर्ण सूचनाओं का सम्प्रेषण होगा. इस क्रम में डीसी ने सूचना सह सहायता केंद्र का निरीक्षण कर कार्य कर रहे सूचना सह सहायता कर्मियों से बातचीत की और सभी को सेवा भाव और सरलता से श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप कार्य करने को कहा. इस दौरान नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसडीओ रवि कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी व सभी मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे. हाइलाइट्स श्रावणी मेला के दौरान 24×7 मोड में मीडिया सेंटर रहेगा कार्यरतः डीसी
संबंधित खबर
और खबरें