अध्ययन केंद्र में मनाया गया हिन्दी पत्रकारिता दिवस

मधुपुर के भेड़वा नावाडीह के राहुल अध्ययन केंद्र में हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया

By BALRAM | May 30, 2025 8:07 PM
feature

मधुपुर. शहर के भेड़वा नावाडीह स्थित राहुल अध्ययन केंद्र में हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर धनंजय प्रसाद ने कहा कि 30 मई 1826 को कोलकाता से पहला साप्ताहिक अखबार उदंत्त मार्तण्ड का प्रकाशन शुरू हुआ था. इस दिन को हम हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाते है. वैसे कहे तो आज हिन्दी पत्रकारिता के समक्ष कई चुनौतियां है. इसके दायित्व व दायरा भी बढ़े हैं और खतरे भी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारिता अहम् भूमिका अदा करता है. आज हिन्दी पत्रकारिता संकट के दौर से गुजर रहा है. सहयोग के अभाव में दर्जनों पत्र-पत्रिकाएं बंद हो गये. ऐसे में पत्रकारिता से पत्रकारों व कलमकारों को चाहिए कि प्रतिस्पर्धा से डटकर मुकाबला करते हुए मौजूदा बाजार के होड़ से हटकर अपनी एक अलग पहचान बनाने की और लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी के रूप में जनपक्षधरता की पत्रकारिता करें तभी पत्रकारिता की पहचान व समझ कायम रह पायेगा. इसके अन्य प्रेस प्रतिनिधियों व कलमकारों ने भी अपने विचार रखें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version