सारवां. प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख फुकनी देवी की अध्यक्षता में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश साहा की देखरेख में प्रखंड, अंचल के पदाधिकारियों व कर्मियों ने एक-दूजे को गुलाल लगा होली की शुभकामनाएं दी. इधर, सीएचसी प्रभारी डाॅ बीके सिन्हा की देखरेख में सीएचसी सभागार में आयोजित होली मिलन समारोह में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया गया. वहीं, एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र द्वारा भोला यादव की देखरेख में प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बीएओ विजय कुमार देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, बीपीओ अनूप कुमार राय आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें