Deoghar news : आवास की राशि का भुगतान नही होने से लाभुकों ने पंचायत सचिवालय में जड़ा ताला

पंचायत जमुवासोल के अबुवा आवास लाभुकों ने योजना से पहली किस्त का भुगतान नहीं मिलने पर हंगामा किया. वहीं पंचायत सचिव पर मनमानी करने का आरोप लगाया.

By RAMAKANT MISHRA | March 27, 2025 10:31 PM
an image

सारठ बाजार . प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जमुवासोल केअबुवा आवास के लाभुकों को आवास की पहली किस्त का भुगतान नहीं मिलने पर गुरुवार को पंचायत सचिवालय में विरोध प्रदर्शन किया. लाभुक लता देवी, भरती देवी, ईसा देवी, पानसुकि हेम्ब्रम, टुन्नी देवी, लखी रानी, मिनती देवी, डेना मरांडी, नीलमणि मुर्मू, मलदो मुर्मू, फुलमनी मुर्मू, बेतिया मुर्मू, मक्कू हेम्ब्रम, बानेश्वर बास्की, नारायण राणा, मोईन बेसरा, पक्कू सोरेन, मंगरेट हेम्ब्रम, श्रीमती मरांडी, चुड़की मरांडी, दयामनी हासदा समेत अन्य गुरुवार को पंचायत सचिवालय पहुंची. करीब 12 बजे तक पंचायत सचिव विनोद कुमार नही आने पर पंचायत सचिवालय में ताला बंद कर पर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत सेवक पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. सूचना पाकर पंचायत सचिव पंचायत भवन पहुंचे. लेकिन ग्रामीणों ने पंचायत सचिव का घेराव कर विरोध किया और आवास का भुगतान करने की मांग की और अंदर घुसने से रोक दिया. पंचायत सचिव ने पीएम आवास को-ऑडिनेटर मोहन महरा से मोबाइल पर बात करायी. प्रखंड को-ऑडिनेटर ने लाभुकों को एक सप्ताह के अंदर सभी आवास की राशि का भुगतान कराने का आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. ग्रामीणों ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर भुगतान नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर जेएमएम नेता दिलीप मंडल, राजेश मंडल समेत अन्य मौजूद थ. इस सम्बंध में मुखिया सुन्दरमुनी हेम्ब्रम ने कहा कि 113 लाभुकों का स्वीकृति हो चुकी है, जिसका अभिलेख तैयार कर प्रखंड कार्यालय भेज दिया गया है. आवास की राशि का भुगतान जिला से किया जाता है, जिसमे 80 लाभुकों का भुगतान हो चुका है. बाकि बचे लाभुकों का भी किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version