मधुपुर. मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के बरमसिया की 25 वर्षीय विवाहिता ने पति पर प्रताड़ित करने व दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए मधुपुर महिला थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना अंतर्गत नोकी सलैया गांव में हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक ठाक रहा. कुछ महीनों के बाद उसका पति व ससुराल वाले दहेज के रूप में नकदी और बुलेट की मांग करने लगे. उन्होंने बताया कि उसके पिता दहेज देने में समर्थ नहीं थे. जिसके कारण उसके साथ बराबर मारपीट व गाली गलौज ससुरालवाले करने लगे. उन्होंने बताया कि दहेज नहीं देने पर उसके पति ने दूसरा विवाह कर लिया है. विवाहिता की शिकायत पर महिला थाना में दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. वहीं, महिला पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें