संवाददाता, देवघर : सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की तैयारी की जा रही है. इसके तहत अस्पताल में मौजूद पांच आइसीयू बेड की संख्या को बढ़ाकर 10 किया जायेगा. वहीं, वर्तमान इमरजेंसी वार्ड के अलावा एक नया इमरजेंसी वार्ड भी बनेगा. इसके साथ ही प्रथम तल पर एक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के निर्माण की योजना है. इसे लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी की पहल पर भवन निर्माण विभाग की टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंता शामिल थे. टीम ने अस्पताल परिसर का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन के अलावा उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन और प्रशासनिक प्रभारी डॉ शरद कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने टीम के साथ मिलकर अस्पताल भवन के प्रत्येक हिस्से की स्थिति देखी और जरूरी सुधार के बिंदुओं को चिन्हित किया.
संबंधित खबर
और खबरें