पालोजोरी में तालाब से वृद्ध का शव बरामद, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा

मृतक की पहचान फुलजोरी गांव के जलधर मुर्मू के रूप में हुई

By UDAY KANT SINGH | March 26, 2025 9:36 PM
an image

पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवनाबांध पंचायत के फुलजोरी गांव के तालाब से एक वृद्ध का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक के परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहचान गांव के 65 वर्षीय जलधर मुर्मू के रूप में हुई है, जिसका शव बुधवार को तालाब में तैरता मिला. दरअसल, मंगलवार को फुलजोरी गांव के दर्जनों ग्रामीण गांव के ही एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान गये थे. शव को जलाने में रात हो गयी. इस बाद सभी लोग मंगलवार की रात फुलजोरी गांव के तालाब में स्नान करने के लिए गए. रात होने के कारण लोग यह नहीं जान पाये की कौन-कौन स्नान कर वापस लौटे हैं. सुबह लोगों ने जलधर मुर्मू का शव तालाब में तैरता देखा. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पालोजोरी थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. लोगों ने बताया कि रात को स्नान करने के संभवतः दौरान जलधर गहरे पानी में चला गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी. सुबह जब उसकी खोज हुई तो जलधर के शव को तालाब में तैरते पाया. ———— मृतक की पहचान फुलजोरी गांव के जलधर मुर्मू के रूप में हुई

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version