Deoghar news : आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक चिकित्सकों की जारी रहेगी हड़ताल : झासा

आइएमए और झासा से जुड़े चिकित्सकों ने आंदोलन की रणनीति को लेकर संयुक्त रूप से सदर अस्पताल में बैठक की. झासा के पदाधिकारियों को प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करने को कहा गया.

By RAJIV RANJAN | April 23, 2025 9:20 PM
an image

संवाददाता, देवघर . डॉ कुंदन पर हुए जानलेवा हमले और मारपीट की घटना में प्रशासनिक उदासीनता के विरोध में झासा और आइएमए के चिकित्सकों ने बुधवार की सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. बुधवार को झासा और आइएमए के करीब 70 चिकित्सक सदर अस्पताल के सभागार में जुटे व दोपहर तक बैठक की. इससे पहले आईएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह जिला आइएमए के अध्यक्ष डॉ धन्वंतरि तिवारी ओर सिविल सर्जन सह झासा के संरक्षक डॉ युगल किशोर चौधरी के नेतृत्व में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों व उनके परिजनों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की. बाद में बुधवार को किये गये कार्य बहिष्कार और आगे की रणनीति पर चर्चा की. झासा के राज्य संयोजक डॉ शरद कुमार और जिला झासा सचिव डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि आइएमए के राज्य सचिव डॉ प्रदीप सिंह और अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह जिला के उपायुक्त से संपर्क कर जिला प्रशासन पर दबाव बनायें ताकि जल्द गिरफ्तारी हो, जबकि एसपी से संपर्क किया गया है लेकिन बात नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि जबतक गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि गुरुवार तक यदि गिरफ्तारी नहीं होती है तो राज्य स्तरीय कार्य बहिष्कार की तैयारी की जायेगी. वहीं देवघर आइएमए के सचिव डॉ गोरी शंकर ने बताया कि बैठक के दौरान सात सदस्यीय भी समिति बनायी गयी है, जो प्रशासन या सरकार के प्रतिनिधियों से वार्ता के लिए अधिकृत होगी. समिति में डॉ संजय कुमार (कुंडा ), डॉ एनसी गांधी, डॉ गौरी शंकर, डॉ निशांत चौरसिया, डॉ अमित कुमार केशरी, डॉ राधा कृष्ण व डॉ सौरभ सुल्तानिया रहेंगे. उन्होंने कहा बुधवार की शाम तक गिरफ्तारी की सूचना नहीं है, इसलिए हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि इसमें मधुपुर के चिकित्सक भी शामिल हुए और एम्स के चिकित्सकों ने समर्थन किया है. वहीं इंडियन डेंटल एसोसिएशन व फिजियोथेरेपी एसोसिएशन भी समर्थन में रहे. मौके पर दर्जनों चिकित्सक थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version