deoghar news : आरोपितों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो कल से हड़ताल पर जायेंगे डॉक्टर

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कुंदन कुमार पर रविवार को क्लिनिक में हुए हमले के विरोध में सोमवार को देवघर के चिकित्सकों ने आइएमए हॉल के सभागार में आपात बैठक की.

By RAJIV RANJAN | April 21, 2025 9:13 PM
an image

संवाददाता, देवघर : शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कुंदन कुमार पर रविवार को क्लिनिक में हुए हमले के विरोध में सोमवार को देवघर के चिकित्सकों ने आइएमए हॉल के सभागार में आपात बैठक की. बैठक में बड़ी संख्या में डॉक्टर शामिल हुए और घटना को लेकर गहरा आक्रोश जताया. चिकित्सकों ने कहा कि यह हमला न केवल एक व्यक्ति पर, बल्कि चिकित्सा व्यवस्था पर सीधा हमला है. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि घटना के 36 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. डॉक्टरों ने प्रशासनिक उदासीनता पर नाराजगी जाहिर की और चेतावनी दी कि यदि 22 अप्रैल तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो 23 अप्रैल से देवघर के सभी चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. आइएमए के सचिव डॉ गौरी शंकर ने कहा कि चिकित्सक समाज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. यदि समय रहते प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो मजबूरन स्वास्थ्य सेवाएं बंद करनी होंगी. उन्होंने कहा कि इससे आम जनता को जो असुविधा होगी, उसके लिए वे खेद प्रकट करते हैं, लेकिन अब चुप रहना संभव नहीं. बैठक में मौके झासा व आइएमए के दर्जनों चिकित्सक उपस्थित थे. हाइलाइट्स आइएमए की बैठक में डॉ कुंदन के साथ हुई मारपीट की घटना पर जताया आक्रोश

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version