Deoghar News : दो महिलाओं से चेन छिनतई कर भागे

गुरुवार को अलग-अलग घटना में दो महिलाओं से दिनदहाड़े सोने की चेन छिनतई कर बाइर सवार बदमाश तेज गति में भाग निकले.

By AMRENDRA KUMAR | May 9, 2025 2:31 AM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र में चेन छिनतई करने वाले बाइक सवार बदमाशों ने फिर एक बार अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी है. गुरुवार को अलग-अलग घटना में दो महिलाओं से दिनदहाड़े सोने की चेन छिनतई कर बाइर सवार बदमाश तेज गति में भाग निकले. हालांकि पूरा घटनाक्रम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. दोनों पीड़ित महिलाओं ने अपनी-अपनी शिकायत नगर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है.

सुबह में हदहदिया पुल के पास महिला के गले से लॉकेट लगे चेन की छिनतई

जानकारी के मुताबिक नगर थानांतर्गत हदहदिया पुल के पास एक गली में रहने वाले मनीष कुमार की पत्नी रितुराज सुबह करीब 7:30 बजे अपने घर के बाहर गली के मुहाने पर खड़ी थी. उसी वक्त काली बाइक पर सवार 25-26 वर्ष के दो युवक उनकी गली में घुसे. कुछ अंदर जाकर वे लोग पुन: बाइक से लौटे. उसी क्रम में बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले से लॉकेट लगा डेढ़ भर सोने की चेन छिनतई कर लिया. इसके बाद वे लोग तेज गति में हदहदिया पुल की तरफ भाग निकले. वह चिल्लाती रही, तब तक बाइक सवार दोनों बदमाश दूर निकल चुके थे. घटना को लेकर रितुराज ने नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

रिटायर डॉक्टर की पत्नी के गले से भी सरेशाम चेन छिनतई

देवघर सदर अस्पताल में कार्यरत रहे दंत रोग विशेषज्ञ के रिटायर डॉ डीके गौतम की पत्नी उषा गौतम के गले से गुरुवार शाम करीब 6:03 बजे उनके आवास के पास से ही बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छिनतई कर ली. इसके बाद वे लोग तेज गति में भाग निकले. घटना उनके आवास बिलासी टाउन स्थित ईशान ग्रीन अपार्टमेंट गेट के पास की है. प्रभात खबर को फोन कर डॉ गौतम ने बताया कि पत्नी के साथ वह बाजार से वापस लौट रहे थे. गेट के पास आकर रुके ही थे कि बाइक सवार दो युवक आकर उनलोगों से करीब तीन-चार फीट दूरी पर खड़ा हुआ. वे दोनों सामने होटल की तरफ देखकर कुछ बोलकर उनलोगों का ध्यान भटकाया. टोटो वाले को किराया देने के लिये डॉ गौतम पैसे निकाल रहे थे व बगल में उनकी पत्नी उषा गौतम खड़ी थी. अचानक बाइक सवार बदमाशों ने बाइक मोड़ा. बाइक पर पीछे बैठा बदमाश डॉ गौतम की पत्नी के गले से सोने की चेन छिनतई कर लिया. इसके बाद वे दोनों तेज गति में आगे भाग निकले. पूरा घटनाक्रम अपार्टमेंट व सामने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इस संबंध में नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version