तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार अधेड़ को मारी टक्कर, मौत

पालोजोरी-जामताड़ा पथ पर खागा थाना के मुख्य गेट के सामने की घटना

By SHAILESH | June 30, 2025 10:41 PM
an image

पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पालोजोरी-जामताड़ा पथ पर खागा थाना के मुख्य गेट के सामने सोमवार सुबह लगभग पांच बजे सब्जी लोड तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार अधेड़ को मारी टक्कर दी. इस टक्कर से सालदाहा गांव निवासी रतन मंडल (52) की मौत घटना स्थल पर हो गयी. लोगों के अनुसार रतन मंडल साइकिल में लगभग दो से तीन क्विंटल कोयला लाद कर ठेलते हुए पालोजोरी की ओर जा रहा था. इसी क्रम में आसनसोल से सब्जी लोड कर देवघर जा रही जेएच15 वी 0649 नंबर की पिकअप वैन ने रतन मंडल को पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे रतन मंडल साइकिल सहित रोड में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, टक्कर के बाद पिकअप चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया. घटना के तुरंत बाद खागा पुलिस रतन मंडल को उठा कर पालोजोरी सीएचसी ले गए. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही लोग खागा थाना के सामने जुट गए और मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इसके कारण लगभग डेढ़ घंटे तक आवागमन बाधित रहा और सड़क पर वाहनों का काफिला लग गया. इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि व विधायक प्रतिनिधि के समझाने बुझाने के बाद लोगों ने मुख्य मार्ग से जाम हटाया. विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को प्रावधान के अनुसार हर तरह की सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अलावा वाहन के इंश्योरेंस क्लेम का पैसा भी परिजनों को दिलाया जायेगा. इधर, पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव सालदाहा गांव पहुंचने पर पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह सहित कई अन्य नेताओं ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. इस दौरान पूर्व विधायक के अलावे अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी की. मौके पर पूर्व मुखिया गुपीन रजवार सहित अन्य लोग जुटे थे. हाइलाइर्ट्स : पालोजोरी-जामताड़ा पथ पर खागा थाना के मुख्य गेट के सामने एक घंटे किया जाम मृतक साइकिल पर कोयला लोड कर जा रहा था पालोजोरी विरोध में लोगों ने लगभग डेढ़ घंटे तक किया सड़क जाम

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version