शिक्षक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

मधुपुर में शिक्षक ने यौन शोषण कर अश्लील तस्वीर ली, मामला दर्ज

By BALRAM | April 25, 2025 9:23 PM
an image

मधुपुर. पाथरोल थाना क्षेत्र के एक गांव की 28 वर्षीय महिला ने सरकारी शिक्षक हीरालाल भुइंया समेत सिमरा निवासी परशुराम मंडल पर महीनों तक यौन शोषण किये जाने व अश्लील तस्वीर खींचकर धमकी देने का आरोप लगाते हुए पाथरोल थाना में मामला दर्ज कराया है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी पति गूंगा है और उसके साथ एक बच्चा है. उन्होंने बताया कि वे पति और परिवार के सदस्यों का भरण पोषण खुद गोबर चुनकर व गोयठा बनाकर करती है. गोबर चुनने के दौरान ही पिछले जनवरी माह में शिक्षक हीरालाल व परशुराम से उसकी मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों ने उसकी आर्थिक स्थिति पर सहानुभूति दिखाते हुए महिला के बेटे को अच्छी शिक्षा देकर योग्य व्यक्ति बनाने का आश्वासन दिया. साथ ही परिवार के सदस्यों का भरण पोषण में मदद का आश्वासन देते हुए 500 रुपया दे दिया. इसके बाद शिक्षक समेत उसके द्वारा तीन महीने तक बारी-बारी से यौन शोषण किया जाने लगा. इधर, पंद्रह दिन पूर्व ही दोनों व्यक्ति ने गिरिडीह जिले के बैंगाबाद थाना क्षेत्र के करमजोरा ले जाकर दुष्कर्म किया. जबकि पिछले 14 अप्रैल को दोनों ने सिमरा गांव में दुष्कर्म किया और महिला की अश्लील तस्वीर खींच ली. इसके बाद बच्चे के पढ़ाई व आर्थिक मदद की मांग करने पर अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी. साथ ही उसके बेटे को भगवान के पास भेज देने की धमकी दी. महिला की शिकायत पर थाना में दोनों व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही शुक्रवार को मधुपुर कोर्ट में महिला का बयान दर्ज कराया गया है. इसके अलावा मेडिकल जांच भी कराया गया है. दोनों आरोपी फरार बताया जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version