बाइक सवार उचक्कों ने महिला के गले से छीनी सोने की चेन

मधुपुर में बाइक सवार उच्चकों ने महिला के गले से दो लाख मूल्ये के सोने की चेन छीना

By BALRAM | July 12, 2025 8:11 PM
an image

मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला स्थित लॉ-ओपाला गेस्ट हाउस रोड से शनिवार शाम को बाइक पर सवार होकर आये दो उचक्कों ने मोटर पार्ट्स व्यवसायी विकास मोदी की पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली. चोरी हुए चेन का मूल्य दो लाख बताया है. घटना के बाद व्यवसायी ने इसकी सूचना थाना पहुंच कर मधुपुर पुलिस को दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी पूजा के लिए बेलपत्र तोड़कर घर जा रही थी. घर से कुछ ही दूरी पर दो बाइक सवार उचक्का तेज रफ्तार से आया और उनकी पत्नी के गले से चेन छीन कर भाग निकला. हो-हल्ला होने पर कई लोगों ने बाइक सवार उचक्कों का पीछा भी किया, लेकिन वे लोग शेखपुरा रोड की तरफ भाग निकलने में सफल रहा. सूचना पर पुलिस स्थल पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की. साथ ही कुंडु बंगला रोड व शेखपुरा रोड के विभिन्न प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. बताते चले कि चेन छिनतई वाला गिरोह मधुपुर में भी सक्रिय है. कुछ महीने पहले पत्थरचपटी मोहल्ला से गांधी चौक के एक मिठाई व्यवसायी की पत्नी को गले से भी सोने की चेन छीन लिया था. इसके अलावा कुंडू बंगाल निवासी सेवानिवृत्त बिजली कर्मी की पत्नी का भी चेन घर के सामने से चेन छीनकर फरार हो गया था. इन सभी घटनाओं का अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है. जिसके कारण यहां के महिलाओं में असुरक्षा का माहौल घर करता जा रहा है. साथ ही जेवरात पहनकर बाहर निकल कर बाहर निकलने से कतराने लगे है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version