शहर-ए काजी मौलाना रिजवानुल्लाह को किया गया सम्मानित

समारोह में उलेमाओं ने शहर काजी बनने पर मौलाना रिजवानुल्लाह कासमी को किया सम्मानित

By LILANAND JHA | July 19, 2025 9:32 PM
an image

सारवां. प्रखंड क्षेत्र के जामिया रियाजुस्सालिहात सुरसुरा नवाडीह में मौलाना रिजवानुल्लाह कासमी को शहर काजी बनने पर उनके सम्मान में इस्तकबालिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में क्षेत्र के जाने-माने उलेमा व इमामों ने शिरकत किया. इस अवसर पर तमाम उलेमाओं ने मौलाना रिजवानुल्लाह को मुबारकबाद दी. इस अवसर पर मुफ्ती महमूदुल हसन कासमी ने कहा कि मौलाना रिजवानुल्लाह कासमी साहब का शहर काजी बनना पूरे जिले के लिए फर्क की बात है. कहा उनकी रहनुमाई में समाज को बेहतर दीनदार कयादत मिलेगी. कहा उम्मीद है कि वे इंसाफ और शरई उसूलों के साथ अपने फराइज को अंजाम देंगे. कहा हम सभी उलेमाओं को मिलकर उनके हाथ मजबूत करने चाहिए. उन्होंने जमीयत उलमा की मेंबरशिप को एक दीन का काम समझ कर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की भी हिदायत दी उपस्थित उलेमाओं को दी. मौके पर कुत्बुर्रहमान कासमी, खालिद कासमी, मुफ्ती महमूदुल हसन कासमी, अब्दुल शकूर, मुहम्मद इदरीस, मुजाहिदुल इस्लाम, जमशेद, नफीस, उमर फारूक, हाफिज इमरान, हाफिज सैफुल्लाह, मौलाना मकसूद, मौलाना अशरफ, हाफिज सद्दाम, हाफिज रहमत, हाफिज नईम, कारी अब्दुर्रहमान सहित अन्य उलेमा-ए-किराम मौजूद थे. आखिर में दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन उलेमाओं द्वारा किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version