नकाबपोश दो बदमाशों ने सीएसपी संचालक से 2 लाख पांच हजार रुपये लूटे

मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के बोगाइया गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 1:06 AM
an image

मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के चरघरा निवासी सीएसपी संचालक सद्दाम खान से बदमाशों ने दिनदहाड़े 2 लाख 5 हजार रुपये लूट लिया. घटना के संबंध में सद्दाम ने पुलिस को बताया कि वे गुरुवार की सुबह अपने स्कूटी पर सवार होकर सीएसपी केंद्र संचालन के लिए नकद लाने मधुपुर एटीएम गया था. वहां एसबीआई व एचडीएफसी बैंक के एटीएम से एक लाख 80 हजार रुपये निकासी की. साथ ही उनके पास पूर्व से 25 हजार रुपये थे. पैसे को लेकर वे वापस अपने गांव चरघरा लौट रहे थे. इसी क्रम में बोगाइया गांव में सड़क पार कर रहे थे. तभी सफेद रंग की अपाची बाइक में सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने अचानक उनके स्कूटी को ओवर टेक कर उन्हें स्कूटी समेत ढकेलकर सड़क किनारे झाड़ियों में गिरा दिया. फिर दोनों ने जबरन गाड़ी का चाबी छीनकर स्कूटी की डिक्की में रखे 2 लाख 5 पांच हजार रुपये लूट लिया. साथ ही मोबाइल व एटीएम कार्ड लूट कर फागो की ओर भाग निकले. हो-हल्ला करने पर राहगीरों की मदद से अपने परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version