चाकूबाजी मामले में महिला व युवक को पुलिस ने भेजा जेल

मधुपुर के बेलपाड़ा में चाकूबाजी मामले में पुलिस ने युवक व महिला दोनों को जेल भेजा

By BALRAM | May 4, 2025 8:15 PM
an image

मधुपुर. शहर के बेलपाड़ा में एक दूसरे को चाकू से मारकर जख्मी कर देने के मामले में पुलिस ने युवक व महिला दोनों को जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि पसिया निवासी युवक साजिद हुसैन व महिला ने एक दूसरे पर जान मारने की नीयत चाकू से मारकर जख्मी कर देने का मामला थाना में दर्ज कराया था. पुलिस की निगरानी में दोनों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था. देवघर अस्पताल से छुट्टी मिलने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. युवक साजिद को मधुपुर उपकारा व महिला देवघर केन्द्रीय कारा में भेज दिया है. घटना के संबंध में महिला ने पुलिस को बताया था कि वह धनबाद के जोड़ाफाटक में रहकर लोगों के घरों में काम करती थी. वे मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाली है, लेकिन वर्षों से बिहार के पटना स्थित अगमकुआं थाना क्षेत्र में रहती थी. फिलहाल वह धनबाद में थी. बताया कि सोशल साइट पर मधुपुर के युवक से संपर्क हुआ. उसने महिला को काम दिलाने के बहाने मधुपुर बुला लिया और ऑफिस होने की बात कहकर पसिया गांव निवासी युवक ने अपने घर बेलपाड़ा मुहल्ले में नवनिर्मित मकान में बुलाकर उसके साथ गलत करने का प्रयास किया. इसी दौरान चाकूबाजी हुई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद पीड़िता ने डायल-108 पर इमरजेंसी कॉल कर पुलिस को सूचित किया. घटना की सूचना पाकर तुरंत पुलिस वहां पहुंची और पीड़िता समेत पसिया मुहल्ला निवासी शाहिद हुसैन को गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया. दोनाें का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. डाक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने अस्पताल के वार्ड में पहुंचकर दोनों का बयान रिकॉर्ड किया और मधुपुर थाना को भेज दिया. मधुपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version