घर में शाॅर्ट सर्किट से लगी आग, झुलसी महिला की इलाज के क्रम में मौत

सारठ. थाना क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के सामने एक घर में हुई घटना

By MITHILESH SINHA | March 16, 2025 10:57 PM
an image

सारठ. थाना क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के सामने एक घर में बीती रात को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इस दौरान एक महिला झुलस गयी, जिसकी इलाज के दौरान सीएचसी में मौत हो गयी. बताया गया कि होली की रात को शाॅर्ट सर्किट से आग लग जाने से 40 वर्षीय महिला चांदनी देवी आग की चपेट में आ गयी. बताया गया कि सब्जी विक्रेता सदानद देव उर्फ सौदवा की 40 वर्षीय पत्नी चांदनी देवी रात के करीब दो बजे प्यास की वजह से उठकर बगल वाले कमरे में पानी ले रही थी. इस दौरान उसे तेज झटका लगा और जोर से विद्युत शाॅर्ट सर्किट हुआ, जिसकी वजह से कमरे में रखे कपड़ा व रद्दी सामान में आग लग गयी. करंट लगाने की वजह से कमरे में गिरी रहने से आग चांदनी की कपड़े के पूरी तरह पकड़ गयी. एकाएक चिल्लाने की वजह से घर के सभी उठे. आग को बुझाने का प्रयास किया. हो-हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण जुटे. इतने में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से आग छपर में लग गयी. किसी तरह ग्रामीणों ने चांदनी को बाहर निकाला. आनन-फानन में ग्रामीणों सीएचसी सारठ ले गये, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. इधर, सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची और किसी आग को काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलने पर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, सीओ कृष्ण चन्द्र सिंह मुंडा, मुखिया प्रतिनिधि अनिल राव, प्रभारी थाना प्रभारी दीपक भारती दल बल के साथ पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद परिजनों को ढांढस बंधाया. मृतक के दो बेटे व एक बेटी के साथ परिजनों के रो-रो का बुरा हाल देख विधायक ने ढांढस बढ़ाया. इधर, पुलिस ने यूडी केस दर्ज करते पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा. मौके पर मुख्य रूप से ग्रामीण शिवन दे, पंचानन चंद, उमेश गुप्ता, संतोष दे, विकास साह, छोटू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अनिल राव, मिथिलेश सिन्हा, कार्तिक दे, गुणनन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

सरकारी प्रावधान के तहत आर्थिक सहायता दी जायेगी : विधायक

घटना पर परिजनों को सांत्वना देते हुए विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि मृतक के तीन बच्चे है,पति सब्जी बेच कर गुजारा करता है. आपदा के प्रावधान के तहत आश्रितों की मुआवजा दिलाया जायेगा.

घटना की सूचना पर विधायक चुन्ना सिंह, सीओ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा व थाना प्रभारी पहुंचेआपदा के तहत आश्रितों को मुआवजा दिलाया जायेगा, सीओ को निर्देश : विधायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version