सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारवां-मधुपुर मुख्य पथ पर कजरा मोड़ के पास शनिवार को बुलेट के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल, लश्करडीह निकासी योगेंद्र मांझी (25) अपनी से बाइक से पाथरोल से पूजा कर घर आ रहा था. इसी दौरान सारवां की ओर से जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात बुलेट ने बाइक में धक्का मार दिया, जिसमें बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डाॅ अभय कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें