मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के चमरबीघा गांव निवासी हाजी साकीम अंसारी का घर तेज रफ्तार आंधी के कारण घर उपरी हिस्से में लगे एस्बेस्टस समेत अन्य सामान उड़ गये. इस संबंध में साकीम अंसारी ने बताया कि आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि पता ही नहीं चला कि कब घर एस्बेस्टस समेत अन्य सामान आंधी की कहर ने उड़ा ले गये. बताया कि बड़ा हादसा होने से बच गये. घर वाले बाल-बाल बच गए. आंधी-पानी के कारण घर रखे अन्य सामान बरबाद हो गये. इसके कारण भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. भुक्तभोगी ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें