करंट लगने से खेत जोत रहे किसान की मौत

करौं थाना क्षेत्र के जसोबांध गांव की घटना

By BALRAM | June 17, 2025 8:03 PM
feature

करौं. प्रखंड क्षेत्र के जसोबांध गांव में मंगलवार को खेत जोत रहे 29 वर्षीय विकास मंडल करंट की चपेट में आ गया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. साथ ही उसका एक बैल भी मर गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विकास मंडल हल बैल लेकर बहियार में धान का बिचड़ा डालने के लिए खेत की जुताई कर रहा था. इसी दौरान सिंचाई के लिए गया विद्युत तार की चपेट में वह आ गया. बताया जाता है कि विद्युत तार टूट कर बेल एवं विकास मंडल के गले में जा फंसा. काफी प्रयास करने के बाद भी वह अपना व एक बैल की जान नहीं बचा पाया. जबकि दूसरा बेल रस्सी तोड़कर भाग निकला. बगल से गुजर रहे असनबनी के कुछ ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के पिता मधु मंडल समेत ग्रामीणों को दिया. आनन फानन में उसे खेत से उठाकर मधुपुर चिकित्सक के पास ले जाया गया. जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. बताया जाता है कि घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. इस संबंध में पाथरोल थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version