सारठ. थाना क्षेत्र के पुराना बाजार धोबी टोला में सोमवार को एक 36 वर्षीय महिला कपड़े सुखाने के दौरान अर्थिंग तार की चपेट में आ गयी, जिससे वह करंट से झुलस गयी. उसे सीएचसी ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गयी. दरअसल, दोपहर दो बजे के करीब उर्मिला देवी स्नान करके कपड़ा सुखाने के लिए आंगन में डाल रही थी. उसी समय तेज वर्षा व गर्जन होने लगी. आंगन में बिजली के अर्थिंग वाले तार के संपर्क में आने के बाद कपड़ा टंगनी पर डालते हुए तेज झटका लगा. इसके बाद जोर से चिल्लायी. पर आसपास कोई नहीं था. पानी होने की वजह से महिला का हाथ तार में सटा ही रह गयी, जिससे दोनों हाथ भी बिजली के करंट से जल गया. चिल्लाने की आवाज पर कुछ लोग ने देखने के बाद हो-हल्ला किया. इसके बाद किसी ने पावर हाउस फोन कर बिजली कटवाया. घर वाले महिला को लेकर सीएचसी सारठ पहुंचे, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक जांच करते हुए उर्मिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर घर आये. जहां मृतक का पति पिंटू रजक, बेटी और बेटा के साथ परिजन दहाड़ मार के रोने लगे. वहीं, घटना की सूचना पाकर सारठ थाना से पहुंची जेएसआइ विशंभर विश्वकर्मा, आरबी सिंह दल-बल के साथ घटना का जायजा लेकर पंचनामा तैयार कराया. इधर, मुखिया प्रतिनिधि अनिल राव की सूचना पर विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मृतका के परिजनों को ढाढ़स बंधाया. वहीं, विधायक ने सीओ कृष्ण चंद्र मुंडा, बीडीओ चंदन कुमार सिंह एवं बिजली विभाग के अधिकारी को फोन कर परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता देने का निर्देश दिया. साथ ही सिविल सर्जन को पोस्टमार्टम स्वयं की निगरानी में कराने का निर्देश दिया. मुखिया प्रतिनिधि ने पोस्टमार्टम के लिए शव देवघर भेजने की व्यवस्था की. मौके पर उप मुखिया सनोज कुमार, सुनील रजक, उमेश गुप्ता, संतोष दे, मो कलाम, अनीश राउत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. हाइलार्ट्स: विधायक ने मृतका के परिजनों को ढाढ़स बंधाया
संबंधित खबर
और खबरें