सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारवां-तीरनगर मुख्य पथ पर एक निजी स्कूल के पास घुमावदार मोड़ पर कुत्ते की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान आसनबोनी गांव के चौकीदार संतोष कुमार( 24) के रूप में हुई है. वहीं, बाइक दुर्घटनाग्रस्त होते देखते ही देखते भीड़ जुट गयी. आसपास के लोगों के सहयोग से घायल चौकीदार को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां भिजवाया. जहां ऑन ड्यूटी स्वास्थ्य कर्मी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सीएससी में चौकीदार ने बताया कि घुमावदार मोड़ पर काफी घनी झाड़ियां थी. अचानक कुत्ता लड़ते हुए उसके मोटरसाइकिल के चक्के में घुस गया, जिसके कारण कीचड़ में संतुलन बिगड़ गया और गिर पड़े. जिससे घायल हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें