संताल परगना को नये वर्ष में मिलेगी कई सौगात, बैद्यनाथधाम से विश्वनाथधाम तक चलेगी नयी ट्रेन

रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि गोड्डा-मेहरमा में रेल लाइन का टेंडर 30 दिसंबर तक हो जायेगा व मधुपुर रेल बाइपास का टेंडर जनवरी तक हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2023 5:26 AM
feature

देवघर : गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान सांसद की कई मांगों पर सहमति भी बनी. इसमें मुख्य रूप से श्री बैद्यनाथ से विश्वनाथ वाया गया तक नयी ट्रेन नये वर्ष में चालू करने पर सहमति बनी. सांसद ने जनवरी में रेल मंत्री को रेलवे के कई प्रोजेक्ट के उदघाटन-शिलान्यास के लिए देवघर व गोड्डा आने का न्योता दिया, जिस रेल मंत्री ने स्वीकार भी किया. मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन पर रेल सेवा का उदघाटन, बासुकिनाथ-चितरा रेल लाइन का शिलान्यास, गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन में पहले फेज में गोड्डा से मेहरमा रेल लाइन, मधुपुर रेल बाइपास का शिलान्यास होगा.

  • जनवरी में देवघर आ सकते हैं रेल मंत्री

  • गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात

  • सांसद ने रेल मंत्री को कई प्रोजेक्ट के उदघाटन व शिलान्यास के लिए देवघर व गोड्डा आने का न्योता दिया

रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि गोड्डा-मेहरमा में रेल लाइन का टेंडर 30 दिसंबर तक हो जायेगा व मधुपुर रेल बाइपास का टेंडर जनवरी तक हो जायेगा. रेल मंत्री ने सांसद डॉ दुबे के प्रस्ताव पर मोहनपुर-गोड्डा रेल लाइन में त्रिकूट, सर्वाधाम, भरौंधा तथा हंसडीहा-दुमका रेल लाइन में बढ़ैत व देवघर-दुमका रेल लाइन में महेशमारा में नये हॉल्ट निर्माण पर सहमति दी. देवघर आगमन के दौरान इन हॉल्टों का भी रेल मंत्री शिलान्यास करेंगे.

Also Read: देवघर : बासुकिनाथ-चितरा रेल लाइन का निकला टेंडर, पहले फेज में 13 किमी तक बिछेगी पटरी

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version