देवघर : पूर्वी रेलवे से शुरू होने वाली होली स्पेशल ट्रेनें अभी भी अपनी सेवा जारी रख रही हैं और इन ट्रेनों में बर्थ अभी भी उपलब्ध हैं. होली को लेकर पूर्व रेलवे ने सात ट्रेनों चलाने की मंजूरी दी है. इससे पहले भी 45 होली स्पेशल ट्रेनों की मंजूरी दी गयी है. ये ट्रेनें 23 मार्च से लेकर 20 अप्रैल के बीच अलग-अलग दिनों में चलेगी. यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी है. इसके अंतर्गत 03133 सियालदह-गया स्पेशल ट्रेन 24 मार्च को एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच के साथ चलेगी. 03435 मालदा टाउन – आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 25 मार्च और एक अप्रैल को एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच के साथ चलेगी. 03549 आसनसोल – रक्सौल स्पेशल ट्रेन 22 मार्च को एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास के साथ चलेगी. 05763 आसनसोल – न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन 23 मार्च और 30 मार्च को एसी प्रथम श्रेणी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर इकॉनोमी और स्लीपर क्लास के साथ उपलब्ध होगी. 09012 मालदा टाउन – वलसाड स्पेशल ट्रेन 24 मार्च व 31 मार्च को एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच के साथ चलेगी. 09014 मालदा टाउन – उधना स्पेशल ट्रेन 23 मार्च और 30 मार्च को स्लीपर क्लास के साथ चलेगी. 09336 हावड़ा – इंदौर स्पेशल 31 मार्च को एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास के साथ चलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें