Indian Railways News: 23 सितंबर को जसीडीह-बेंगलुरु ट्रेन की मिलेगी सौगात, रेल मंत्री व सांसद करेंगे रवाना

संताल वासियों को नई ट्रेन की एक और सौगात मिलने वाली है. 23 सितंबर को जसीडीह- बेंगलुरु नई ट्रेन का शुभारंभ होगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे इस साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. बेंगलुरु जाने में अब यात्रियों को अधिक परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.

By Samir Ranjan | September 16, 2022 9:12 PM
an image

Indian Railways News: 23 सितंबर को जसीडीह- बेंगलुरु नई ट्रेन (Jasidih- Bangalore Train) का शुभारंभ होगा. रेलवे ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से ऑनलाइन और गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे जसीडीह स्टेशन से जसीडीह- बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. रेलवे ने उद्घाटन समारोह की तैयारी शुरू कर दी है.

22 सितंबर को जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी ट्रेन

22 सितंबर को ही जसीडीह -बेंगलुरु नई ट्रेन सज-धजकर जसीडीह स्टेशन पहुंच जाएगी. 23 सितंबर की सुबह में समारोह पूर्वक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी. रेलवे की समय सारणी के अनुसार, यह साप्ताहिक ट्रेन जसीडीह से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 6.30 बजे खुलकर शनिवार को रात्रि 8.30 बजे बैंगलुरु पहुंचेगी. बेंगलुरु से यह ट्रेन रविवार सुबह 10 बजे खुलकर सोमवार रात्रि के लगभग 12 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर ट्रेन का होगा ठहराव

जसीडीह स्टेशन से खुलकर यह ट्रेन मधुपुर, जामताडा, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान, दानकुनी, खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुरदारोड, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, पेराम्बुर, काटपट्टी स्टेशन होते हुए बेंगलुरु पहुंचेगी. इन सभी स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होगा.

Also Read: Prabhat Khabar Impact: झारखंड में मृत किसान भी बनते हैं कर्जदार, मंत्री चंपई सोरेन ने लिया संज्ञान

यात्रियों को होगी सुविधा

जसीडीह बेंगलुरु ट्रेन सेवा चालू होने से बेंगलुरु में आईटी सेक्टर में काम करने वाले छात्रों, नौकरी करने वाले लोग के साथ- साथ बड़ी संख्या में बेंगलुरु में काम करने वाले मजदूरों को काफी सुविधा हो जाएगी. इसके साथ ही पूरी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह ट्रेन काफी लाभदायक होगा. पूरी जाने के लिए यह ट्रेन भुवनेश्वर में भी रुकेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ‘सेवा पखवाड़ा’ में मिला तोहफा

इस संबंध में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन में देवघर समेत संताल वासियों को तोहफा मिला है. कहा कि जसीडीह से बेंगलुरु ट्रेन का उद्घाटन 23 सितंबर को होगा. बेंगलुरु की ट्रेन के लिए हमेशा सीट की कमी के कारण लाठीचार्ज होता था. आईटी सेक्टर में पढ़ाई व नौकरी करने वाले के साथ-साथ मजदूरों और वेल्लूर इलाज कराने के लिए जाने वाले रोगियों को भी इस ट्रेन से सुविधा होगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version