इन ट्रेनों को किया गया रद्द
– ट्रेन संख्या (03769) जसीडीह-झाझा मेमू
– ट्रेन संख्या (03770) झाझा-जसीडीह मेमू
– ट्रेन संख्या (03582) बांका-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल
– ट्रेन संख्या (03581) जसीडीह-बांका पैसेंजर स्पेशल
– ट्रेन संख्या (03539) अंडाल-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल
– ट्रेन संख्या (03538) जसीडीह-अंडाल पैसेंजर ट्रेन 25 दिसंबर, 2022 और 08 जनवरी, 2023 को रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों की कम की गयी दूरी
– ट्रेन संख्या (03573/03572) मोकामा-जसीडीह-मोकामा मेमू की सेवा ब्लॉक के दिनों में झाझा तक चलेगी और वापसी में इसकी यात्रा झाझा स्टेशन से ही शुरू होगी.
– ट्रेन संख्या (03675/03676) आसनसोल-झाझा-आसनसोल मेमू की सेवा ब्लॉक के दिनों में मधुपुर में तक चलेगी, और वापसी में इसकी यात्रा मधुपुर स्टेशन से ही शुरू होगी.
– ट्रेन संख्या (13207/13208) पटना-जसीडीह-पटना मेमू एक्सप्रेस की सेवा ब्लॉक के दिनों में झाझा तक चलेगी, और वापसी में इसकी यात्रा झाझा स्टेशन से ही शुरू होगी.
– ट्रेन संख्या (18183) टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस की सेवा 24 दिसंबर, 2022 और सात जनवरी, 2023 को आसनसोल में समाप्त कर दी जायेगी
– ट्रेन संख्या (18184) दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस की सेवा 25 दिसंबर, 2022 और आठ जनवरी, 2023 को आसनसोल से शुरू होगी .
– ट्रेन संख्या (03681) आसनसोल-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल मधुपुर में ही समाप्त की जायेगी.
– ट्रेन संख्या (17321) वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस की सेवा 23 दिसंबर, 2022 और छह जनवरी 2023 को मधुपुर में ही समाप्त कर दी जायेगी.
Also Read: Jharkhand News: जसीडीह में रेलवे ट्रैक पर छात्रा का पैर काटे जाने के मामले का अब तक नहीं हुआ खुलासा
इन ट्रेनों का पुनर्निर्धारण किया गया है
– ट्रेन संख्या (17006) रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 25 दिसंबर को छह घंटे और आठ जनवरी को ढाई घंटे
– ट्रेन संख्या (03574) किऊल-जसीडीह मेमू को 25 दिसंबर को एक घंटा
– ट्रेन संख्या (13030) मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस को 25 दिसंबर को दो घंटे
मार्ग परिवर्तन
– ट्रेन संख्या (12317) कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या (22197) कोलकाता-झांसी 25 दिसंबर और आठ जनवरी को प्रधानखंता-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते चलेगी.
– ट्रेन संख्या (12326) नंगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या (12304) नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस का भी मार्ग बदला गया है.