Indian Railways News: हावड़ा- पटना के बीच चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने देवघर जिले से होकर गुजरने वाली हावड़ा-पटना के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. वहीं, जसीडीह जंक्शन से बैद्यनाथधाम स्टेशन के बीच ट्रैक मेंटेनेंस कार्य को लेकर दो दिनों का पावर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2023 5:37 AM
feature

Indian Railways News: रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हावड़ा और पटना के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन नंबर (02024) पटना-हावड़ा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 21 मई से 25 जून, 2023 के बीच छह ट्रिप चलेगी. वह हर रविवार को पटना से 5:30 बजे खुलेगी और उसी दिन 13:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर (02023) हावड़ा-पटना ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 21 मई से 25 जून के बीच छह ट्रिप चलेगी, जो प्रत्येक रविवार को हावड़ा से 14:15 बजे खुलेगी और उसी दिन 22:30 बजे पटना पहुंचेगी. जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेंगी.

21 और 23 मई को रद्द रहेंगी झाझा-जसीडीह मेमू और जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू पैसेंजर

वहीं, आसनसोल मंडल अंतर्गत जसीडीह जंक्शन से बैद्यनाथधाम स्टेशन के बीच ट्रैक मेंटेनेंस कार्य को लेकर दो दिनों का पावर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. यह ट्रैफिक ब्लॉक 21 मई (रविवार) और 23 मई (मंगलवार) को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक पांच घंटे के लिए रहेगा. इस दौरान ट्रेन संख्या (03770) झाझा-जसीडीह मेमू पैसेंजर स्पेशल, ट्रेन संख्या (03565/03566), ट्रेन संख्या (03657/03658), ट्रेन संख्या (03659/03660) और ट्रेन संख्या (03661/03662) जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ब्लॉक के दिनों 21 मई और 23 मई को रद्द रहेंगी. वहीं, ट्रेन संख्या (03573) जसीडीह-किऊल मेमू स्पेशल का उपरोक्त अवधि के दौरान झाझा से संक्षिप्त प्रारंभ होगा. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर दी गयी है.

Also Read: Indian Railways News: संतालवासियों के लिए खुशखबरी, पाकुड़-गोड्डा रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन

शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव मामले की जांच शुरू

दूसरी ओर, धनबाद के रास्ते हावड़ा जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव मामले की धनबाद आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि 17 मई को धोखरा हाल्ट से प्रधानखंता के बीच अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पथराव किया था. खिड़की के शीशा का बड़ा हिस्सा टूट गया था.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version